Menu
blogid : 4243 postid : 41

बारूद के ढेर पर हिन्दुस्तान,नाकाम व्यवस्था,पगलाया नेतृत्व और बेबस जनता ……..क्या होगा भविष्य ?

हमार देश
हमार देश
  • 238 Posts
  • 4240 Comments

भारतवर्ष का प्रत्येक जागरूक नागरिक इस समय गंभीर चिंता में है / आम आदमी में आतंकवाद ,भ्रष्टाचार ,महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है , युवराज आतंकिओं को लाइसेंस दे रहे हैं , उनके चमचे आतंकिओं की पीठ पर हाथ रख रहे हैं , मंत्री देश को लूटने के साथ- साथ जनता को डरा रहे हैं ,( गृह मंत्री का कहना कि कोई शहर सुरक्षित नहीं है ) / कुल मिलाकर देश एक गंभीर संकट की तरफ बढ़ता दिख रहा है /
आखिर क्यों अभी तक मुंबई के गुनाहगार पकड़ से बाहर हैं ?… सभी व्यस्थाए क्यों फेल हो गयी ??…आखिर क्यों सजायाफ्ता आतंकी सुरक्षित होकर बिरयानी खा रहे हैं ???…. क्या देश पर राज वाले लोग आतंकियो के मददगार नहीं हैं ????? क्या देश में एक और बटवारे की तैयारी हो रही है ?????
आखिर क्यों भ्रष्टाचार और काले धन पर आन्दोलन करने वालों पर सरकार अपनी ना- मर्दानगी दिखा रही है ? …. कहीं नेतृत्व अपना साम्राज्य हिलते देख पगला तो नहीं गया है ????
सुरसा की तरह बढ़ती मंहगाई की वजह से ना सिर्फ विकास प्रभावित हो रहा है , बल्कि इसकी वजह से अब तो हमारे घरों में आपसी कहासुनी भी हो जाती है ,…आखिर कब मनमोहन सिंह ज्योतिष सीखकर हमें ठीक-ठीक इसके कम होने का समय बताएँगे ??? बहुत बड़े अर्थशास्त्री होने का दंभ भरने वाले आखिर क्यों कुछ नहीं कर पा रहे हैं ??? ..
. जहाँ तक मुझे समझ है इस सरकार से हमें अब उम्मीद करना छोड़ देना चाहिए ,.. यह सरकार चोरों , भ्रष्टाचारियो ,दलालों , मिलावटखोरो , के लिए काम कर रही है ,…आम आदमी बेबस है, उसे अपनी रोटी की चिंता से मुक्ति कहाँ ! …… हुक्मरानों को समझना चाहिए कि जब बेबसी की सीमा टूटती है तो
उनको मुह छिपाने की जगह नहीं मिलती है /

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh