Menu
blogid : 4243 postid : 23

राहुल बाबा की यात्रा — देश का ध्यान बटाने की कोशिश या कुछ और

हमार देश
हमार देश
  • 238 Posts
  • 4240 Comments

आजकल राहुल बाबा की किसान यात्रा का जलवा हर चैनल पर दिख रहा है , हो भी क्यों ना वो ठहरे युवराज ….. और जब युवराज देश को कुछ दिखाना चाहते हैं तो देश की प्रजा को तो देखना ही होगा / ठीक ठीक समझ में नहीं आता है की युवराज आखिर इतनी गर्मी बरसात में गाँव की मिटटी क्यों खा रहे हैं इसके कई कारण मुझ मूरख के दिमाग की समझ में आते हैं –
१- किसानों का दर्द अब उनसे देखा नहीं जाता – तो इसके लिए तो भाई आपको १०-जनपथ और ७-रेस कोर्स रोड के बीच यात्रा करनी चाहिए ( लेकिन कहीं अनशन पर गलती से भी मत बैठ जाना )
२-जनता को दिखाई देने की कोशिश – लगे रहो शायद कुछ बात बन जाये क्योंकि कांग्रेस का कोई और नेता तो टेलिविजन पर आना नहीं पसंद करता है सो ले दे कर आप ही बचे हैं/
३- भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश – चैनलों पर तात्कालिक रूप से तो आप ही छाए हैं लेकिन इसका जनता पर उल्टा असर भी पड़ सकता है सो सावधान… कहीं लेने के देने ना पड़ जाएँ /
राहुल जी इस देश का अन्नदाता किसान ग़ुरबत में जीवन काट रहा है…..कदम कदम पर प्रताड़ित हो रहा है ……. सम्मान खो रहा है ……भविष्य की चिंता उसको खाए जा रही है , और यह सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं हो रहा है / सबसे बड़ी बात अब किसान भी जागरूक हो रहा है और वो चैनल यात्रा से दूर है उसे दिखावा नहीं काम चाहिए , दीर्घकालीन उपयोगी योजनायें चाहिए , जिससे उसके बच्चों का सम्मान पूर्ण जीवन सुरक्षित हो सके ……….. भ्रष्टाचार से मुक्ति के बिना ये संभव नहीं है .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh