Menu
blogid : 4243 postid : 21

किराये पर ईमानदारी (Jagran junction forum )

हमार देश
हमार देश
  • 238 Posts
  • 4240 Comments

“डॉ. मनमोहन सिंह भारतवर्ष के वास्तविक प्रधानमंत्री हैं ” जनता के लिए इस बात को हजम करना अब असंभव हो गया है, तो देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर बहस बेमानी लगती है, लेकिन कांग्रेस आलाकमान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता है / जब वो कहते हैं कि “मैं प्रधानमंत्री और पार्टी मेरे साथ ” तो लगता है कि वो देश के नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री हैं /
उनको कठपुतली कहना भी कठपुतली कला के साथ अन्याय होगा क्योंकि कला से हमेशा देश और समाज का हित ही होता है / लगता है कि कांग्रेस ने मनमोहन सिंह की तथाकथित ईमानदारी को किराये पर ले रखा है ताकि उसके पीछे वो लूट का खेल निर्बाध रूप से खेल सके और पर्दाफाश होने पर भी असली बड़े खिलाड़िओं को बचाया जा सके और निश्चित रूप वो अपने मकसद में कामयाब होते दिख रहे हैं / यदि माननीय न्यायलय सक्रियता ना दिखाता तो क्या कोई भी भ्रष्टाचारी अन्दर होता ? फिर भी सरकार ने अपने लाडले घोटाला गुरुओं को बचाने का पूरा प्रबंध कर ही दिया होगा …..जानबूझ कर, बेशर्मी के साथ जाँच में शुरुआती देरी की गयी ,ताकि सारे सुबूतों को ठिकाने लगाया जा सके, निःसंदेह मनमोहन सिंह अपनी स्वामिभक्ति सिद्ध कर चुके हैं /
हमें तो यह देखना है कि क्या उन्होंने सिर्फ अपनी ईमानदारी किराये पर दी है या अपनी आत्मा गिरवी रख दी है ??? मनमोहन सिंह नीरो बनने के बहुत करीब और तत्पर नजर आ रहे हैं …

Read Comments

    Post a comment